गोपाष्टमी का महापर्व पुजा-अर्चना कर श्रद्धा से मनाया गया

Submitted by Shanidham Gaushala on 09 Nov, 2024

सोडावास, पाली के निकटवर्ती ग्राम सोडावास में सोडावास श्री शनिधाम गौशाला में गौमाताओं की पुजा-अर्चना कर श्रद्धा से मनाया गया गोपाष्टमी का महापर्व गौमाताओं को श्रीमहंत श्रद्धापुरी जी महाराज ने चन्दन रौली का टिका, चुंदरी ओड़ाकर गुड लापसी का भोग लगवाकर सुख समृद्धि की कामना की गई बता दे की कुछ ही दिन पहले श्री शनिधाम गौशाला संस्था के संस्थपक महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज के सान्निध्य में  इस गौशाला का भूमिपूजन किया गया था सोडावास के गौभाक्तो के सहयोग से सोडावास गौशाला बन कर बहुत जल्दी तेयार हो जाएगी अभी 250 गौवश की सेवा किया जा रही है इस अवसर पर श्रीमहंत श्रद्धापुरी जी महाराज, बाबुदास, मिश्रीलाल, श्रवण राजू मालवीय, मांगीलाल हिरागर, ओम्बाराम देवासी, हरीश चोधरी, भेराराम, प्रकाश, विनोद, धन्नराम मीणा, अतुल दिवेदी आदि ग्रामीण उपस्थित