Submitted by Shanidham Gaushala on 29 May, 2020
1. गौ माता जिस जगह खड़ी रहकर #आनंदपूर्वक चैन की सांस लेती है । वहां #वास्तु_दोष समाप्त हो जाते हैं ।
2. जिस जगह गौ माता खुशी से रभांने लगे उस जगह देवी देवता #पुष्प वर्षा करते हैं ।
3. गौ माता के गले में घंटी जरूर बांधे ; गाय के गले में बंधी घंटी बजने से #गौ_आरती होती है ।
4. जो व्यक्ति गौ माता की #सेवा #पूजा करता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है ।
5. गौ माता के खुर्र में #नागदेवता का वास होता है । जहां गौ माता विचरण करती है उस जगह #सांप #बिच्छू नहीं आते ।
6. गौ माता के गोबर में #लक्ष्मी जी का वास होता है ।
7. गौ माता कि एक आंख में सुर्य व दूसरी #आंख में #चन्द्र देव का वास होता है ।
8. गौ माता के दुध मे #सुवर्ण तत्व पाया जाता है जो रोगों की क्षमता को कम करता है।
9. गौ माता की #पूंछ में #हनुमानजी का वास होता है । किसी व्यक्ति को बुरी नजर हो जाये तो गौ माता की पूंछ से झाड़ा लगाने से नजर उतर जाती है ।
10. गौ माता की पीठ पर एक उभरा हुआ कुबड़ होता है , उस कुबड़ में #सूर्य #केतु #नाड़ी होती है । रोजाना सुबह आधा घंटा गौ माता की कुबड़ में हाथ फेरने से रोगों का नाश होता है ।
11. एक गौ माता को #चारा खिलाने से तैंतीस कोटी देवी देवताओं को भोग लग जाता है ।
12. गौ माता के #दूध #घी #मख्खन #दही #गोबर गोमुत्र से बने #पंचगव्य हजारों रोगों की दवा है । इसके सेवन से #असाध्य_रोग मिट जाते हैं ।
13. जिस व्यक्ति के #भाग्य की रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है ।
14. गौ माता के चारो चरणों के बीच से निकल कर #परिक्रमा करने से इंसान भय मुक्त हो जाता है ।
15. गौ माता के गर्भ से ही #महान_विद्वान #धर्म_रक्षक #गौ_कर्ण_जी_महाराज पैदा हुए थे।
16. गौ माता की सेवा के लिए ही इस धरा पर देवी #देवताओं ने #अवतार लिये हैं ।
17. जब गौ माता बछड़े को जन्म देती तब पहला दूध #बांझ_स्त्री को पिलाने से उनका #बांझपन मिट जाता है ।
18. स्वस्थ गौ माता का #गौ_मूत्र को रोजाना दो तोला सात पट कपड़े में छानकर सेवन करने से सारे रोग मिट जाते हैं ।
19. गौ माता #वात्सल्य भरी निगाहों से जिसे भी देखती है उनके ऊपर गौकृपा हो जाती है ।
20. #काली_गाय की पूजा करने से #नौ_ग्रह_शांत रहते हैं । जो ध्यानपूर्वक धर्म के साथ #गौ_पूजन करता है उनको शत्रु दोषों से छुटकारा मिलता है ।
21. गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे #सनातन_धर्म में #तैंतीस_कोटि_देवी_देवता है ,
हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के #मंदिर जा कर उनके #दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं ।
22. कोई भी शुभ कार्य अटका हुआ हो बार बार प्रयत्न करने पर भी सफल नहीं हो रहा हो तो गौ माता के कान में कहिये रूका हुआ काम बन जायेगा !
23. गौ माता सर्व सुखों की दातार है ।
हे मां आप अनंत ! आपके गुण अनंत ! इतना मुझमें सामर्थ्य नहीं कि मैं आपके गुणों का बखान कर सकूं ।
जय #गौमाता की